ऑनलाइन परिमार्जन प्लस आवेदन की स्थिति देखें

Facebook
WhatsApp
Telegram
ऑनलाइन परिमार्जन प्लस आवेदन की स्थिति देखेंClick Here

बिहार भूमि परिमार्जन ” बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पहल है , जिसमे राज्य के भूमि रिकॉर्ड को ऑनलाइन अद्यतन करने और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है | यह एक व्यापक और बहुआयामी प्रक्रीया है , जिसका उद्देश्य पुरानी एवं त्रुटिपूर्ण भूमि अभिलेखों को ठीक करना तथा नवीनतम जानकारी को शामिल करना एवं भूमि से सम्बंधित विवादों को कम करना है |

ऑनलाइन परिमार्जन प्लस के माध्यम से आप अपने ऑनलाइन जमाबंदी में निम्नलिखित सुधार कर सकते है

  • आवेदक का नाम / पता
  • खाता /खेसरा संख्या
  • चौहदी
  • भू-लगान

परिमार्जन प्लस स्टेटस चेक ऑनलाइन बिहार बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से आप अपने परिमार्जन प्लस आवेदन की स्टेटस को चेक कर सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |

  • उसके बाद आप अपने आवेदन के प्रकार का चयन करें , जो निम्नलिखित है –
    1. डिजीटल जमाबंदी में सुधार (Rectification in digitized Jamabandi)
    2. कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन (Digitization of jamabandi not available Online)
  • उसके बाद आप अपने “जिला ” का चयन करें |
  • उसके बाद आप अपने ” अंचल ” का चयन करें |
  • अब अपना परिमार्जन प्लस आवेदन संख्या भरें
  • उसके बाद सुरक्षा कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें |
ऑनलाइन परिमार्जन प्लस आवेदन की स्थिति देखेंClick Here
ऑनलाइन परिमार्जन प्लस आवेदन करें Click Here

Leave a Comment