Upload Mutation Additional Documents

Facebook
WhatsApp
Telegram

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज में एक नया अपडेट लाया गया है , जिसमे ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करने के उपरांत में अपने आवेदन में Additional Document Upload कर सकते है |

अगर आपने द्वारा दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है | और उस आवेदन का Case No Generate हो गया है और आपको लगता है की कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं हो पाया या किसी कारण वश छुट गया हो या कर्मचारी / अंचल अधिकारी द्वारा आपति (Objection) के माध्यम से कुछ अतिरिक्त (additional) Documents की मांग किया गया हो , आप बिना कार्यालय (Office) गए ऑनलाइन Upload Mutation Additional Documents माध्यम से आप अपने दाखिल ख़ारिज वाद में Additional Documents Upload कर सकते है और अपने आवेदन को अस्वीकृत होने से बचा सकते है | इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे |

Upload Mutation Additional DocumentsClick Here

दाखिल खारिज वाद में Additional Documents Upload करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | Mutation Case No में  additional documents upload करने के लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है | और आसानी से बिना किसी परेशानी के अपने दाखिल ख़ारिज वाद संख्या में अतिरिक्त दस्तावेज को अपलोड कर सकते है |


  1. सबसे पहले बिहार भूमि के अधिकारी वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाय | (या दिए गये लिंक पर क्लिक करें )
  2. होम पेज पर ” नागरिक लॉगिन ” बटन पर क्लिक करें। (जिस लॉगिन से आवेदन किया गया है , उसी लॉगिन को ओपेन करना है )
  3. उसके बाद अपना “रजिस्टर मोबाइल नंबर और कैप्चा” डालकर लॉगिन करें | (लॉगिन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल number पर एक otp जायगा , जिसे भरकर लॉगिन करना है |)

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक न्यू होमपेज ओपेन होगा | उसमे आपको “Upload Mutation Additional Documents” बटन पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद अपने “जिला ” का चयन करें और अपने “अंचल ” का चयन करें |
  • उसके बाद अपना “Case No” दर्ज करें और उसके बाद “Case Year Session” का चयन करें |
  • उसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करें |

  • अब “Upload Mutation Documnet File” के माध्यम से अपना Documents अपलोड करें और “Document Details” में Document का विवरणी दर्ज करें (जो आप डाक्यूमेंट्स उपलोड कर रहें है वह किस प्रकार का डॉक्यूमेंट है )
  • उसके बाद “Upload Document” पर क्लिक करें |
  • स्पष्ट स्कैनिंग: हमेशा दस्तावेज़ को सीधा और साफ स्कैन करें। धुंधले या कटे हुए दस्तावेज़ अस्वीकार किए जा सकते हैं।
  • सही दस्तावेज़: सुनिश्चित करें कि आप वही दस्तावेज़ अपलोड कर रहे हैं जिसकी मांग की गई है या जो आवश्यक है।
  • एकल PDF फाइल: यदि आपको एक से अधिक दस्तावेज़ अपलोड करने हैं, तो उन सभी को स्कैन करके एक ही PDF फाइल में संयोजित (Combine) कर लेना सबसे अच्छा अभ्यास है।

मुझे आशा है की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया होगा , जिसमे आप किसी भी प्रकार के अतिरिक्त Documents को अपने दाखिल ख़ारिज वाद में बिना कार्ऑयालय का चक्कर लगाये upload कर सकते है |

Upload Mutation Additional DocumentsClick Here
अन्य पोस्ट देखें

1 thought on “Upload Mutation Additional Documents”

Leave a Comment