राजस्व एवं भूमि सुधार बिभाग के द्वारा दाखिल ख़ारिज में न्यू अपडेट को जोड़ा गया है ,जिसमे अंचल अधिकारी के द्वारा लौटाए गए दाखिल ख़ारिज आवेदन को Submit Mutation Application Reverted By CO option के माध्यम से पुनः RESUBMIT कर सकते है |
अगर आपने दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आपको Receiving के तौर पर एक Temp No प्राप्त होता है | अगर आवेदन में आपके द्वारा कुछ गलती किया जाता है , तो Circle Officer /Karmchari के द्वारा आवेदन को आपके लॉग इन में रिवर्ट कर दिया जाता है , ताकि आप उस आवेदन को सुधार कर पुनः Resubmit कर सकें | इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे की किन- किन कारणों के आवेदन को आवेदक के लॉग इन में रिवर्ट किया जाता है और इसे सुधार कर पुनः Co के पास Resubmit कैसे किया जाता है |
Submit Mutation Application Reverted By CO | Click Here |

- आवेदन में द्वारा कुछ गलत विवरणी भरा गया हो (जैसे- खाता , खेसरा, रकवा या क्रेता का नाम / बिक्रेता का नाम ) |
- बिक्रेता के गलत जमाबंदी का चयन किया गया हो ( यानि जो बसिका या केवाला में जमाबंदी का विवरणी दिया गया हो , उसको चयन न करके किसी और जमाबंदी का चयन किया गया हो )|
- Upload Document का Visible नहीं होना (यानि आप जो document अपलोड किया है , जो दिखने में बहुत ज्यादा ब्लर हो अथवा जिसे पढ़ा नहीं जा सके ) इत्यादि |
Mutation Temp No को Resubmit करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |
- सबसे पहले बिहारभूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर ” नागरिक लॉगिन ” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना “रजिस्टर मोबाइल नंबर” और दिए गये “कैप्चा” को फिल कर “Sign In” बटन पर क्लिक करें | उसके बाद आपके “रजिस्टर मोबाइल नंबर” पर एक OTP जायगा , उसे फिल कर sign in करें |
- अब आपके सामने एक “न्यू होमपेज ” ओपेन होगा | उसमे आपको “Check Application Scrutiny Status” बटन पर क्लिक करना है |

- अब आपको अपना “जिला ” का चयन करना है , उसके बाद अपना ” अंचल “का चयन करना है | अब अपने आवेदन का “Temp No” Fill करना है , उसके बाद “Search” बटन पर क्लिक करना है |

- उसके बाद आपको पेंसिल वाले “Edit Option” पर क्लिक करना है |
- अपने आवेदन के गलती के अनुसार पूर्ण सुधार करना है |(सुधार उसी सेक्शन में करना है, जिसमें जरूरत हो , अन्यथा अपडेट और सेव करना है यानि जिस सेक्शन में सुधार करना है जैसे- आवेदक की विवरणी , क्रेता के विवरणी , बिक्रेता की विवरणी , खाता , खेसरा , रकवा , चौहदी में सुधार कर अपडेट करना है , और जिस सेक्शन में सुधार नहीं करना है, उसे सिर्फ सेव and अपडेट करना है )
- सुधार पूर्ण होने के बाद “Final Submit” बटन पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर पुनः एक “otp” जायगा उसके फिल कर verify करना है |
- उसके बाद आपका आवेदन पुनः CO Login में Resubmit हो जायगा | आपका आवेदन संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा | Karmchari द्वारा आपके आवेदन के वेरिफिकेशन के उपरांत “Case No” Generate किया जायगा |
मुझे आशा है , की आप लोगो को यह पोस्ट पसंद आया होगा , जिसमे आप बिना किसी परेशानी के आवेदन दाखिल ख़ारिज वाद को पुनः RESUBMIT कर सकते है |
Submit Mutation Application Reverted By CO | Click Here |
इन्हें भी देखें
- दाखिल ख़ारिज आवेदन में अतिरिक्त दस्तावेज कैसे अपलोड करें (upload addition document in dakhil kharij bihar)
- दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (Apply Dakhil kharij Online Bihar)
- LPC आवेदन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें (Apply Bihar LPC Online and Download)
- दाखिल ख़ारिज Temp No की स्तिथि कैसे चेक करें ( check dakhil kharij temporary status onlin bihar)