राजस्व महा-अभियान (Rajaswa Maha-Abhiyan) बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाया गया एक विशेष अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) में मौजूद गलतियों को सुधारना और भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान लोगों के घर/पंचायत तक पहुंचाना है।
अभियान शिविर की स्तिथि देखे | Click Here |
अभियान के मुख्य उद्देश्य
- जमाबंदी में सुधार: डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में मौजूद गलतियों को ठीक करना। इसमें नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान जैसी जानकारियों को सही किया जाता है।
- छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना: जिन जमाबंदियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना।
- उत्तराधिकार नामांतरण: भूमि मालिक की मृत्यु के बाद, उनके वारिसों के नाम पर जमाबंदी करना।
- बंटवारा नामांतरण: संयुक्त (संयुक्त) जमाबंदी में शामिल लोगों के बीच मौखिक बंटवारे को कानूनी रूप देना और उनके नाम से अलग-अलग जमाबंदी बनाना।

अभियान की प्रक्रिया
इस अभियान में राजस्व विभाग की टीमें 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक गाँव-गाँव और घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की कॉपी देंगी। इसके बाद, हर पंचायत के सरकारी भवन में विशेष शिविर (कैंप) लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आप भरे हुए आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं। इन शिविरों में तकनीकी सुविधाएं और कर्मचारी मौजूद रहेंगे ताकि आवेदनों का तुरंत निपटारा किया जा सके।
यह अभियान इसलिए शुरू किया गया है ताकि लोगों को अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं को ठीक कराने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।
- राजस्व महा अभियान शिविर की स्तिथि देखने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है , की आपके पंचायत / हल्का के किस स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया है और किस तिथि को किया गया है | जहाँ आप अपने भूमि से सम्बंधित समस्याओ का निराकरण करा सकते है |
अभियान शिविर की स्तिथि देखे | Click Here |
- बिहार भूमि दाखिल ख़ारिज ऑनलाइन आवेदन :- सबसे आसान तरीका और आवश्यक दस्तावेज |
- दाखिल ख़ारिज स्टेटस (Mutation Status) चेक बिहार ऑनलाइन : सबसे आसान |
- बिहार दाखिल ख़ारिज में ऑनलाइन आपति ऐसे लगाये ( bihar online mutation Objection kaise lagaye) |
- दाखिल ख़ारिज Temp No का स्टेटस ऐसे चेक करें ( Bihar dakhil Kharij Temp no Status Check) |
- LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड ऐसे करें ( Bihar bhumi LPC Application Apply Online or Download)
- अंचल अधिकारी के द्वारा रिवर्ट किया गया दाखिल ख़ारिज आवेदन को Resubmit ऐसे करें ( Resubmit Mutation Application Reverted By Circle Officer)