आधार / मोबाइल सीडिंग की स्तिथि जांचे | Click Here |
“आधार / मोबाइल सीडिंग” बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा शुरू की गई एक पहल है , जिसमे आप अपने जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ सकते है, ताकि भूमि सम्बंधित सेवाओ में पारदर्शिता लाया जा सकें |
- पारदर्शिता – जमीन को आधार कार्ड से जोड़ने पर पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता आती है |
- धोखाधड़ी पर रोक – इससे जमीन के खरीद बिक्री में होनेवाले जालसाजी और और फर्जीवाड़े पर रोक लगेंगी , क्योकि इससे असली मालिक की पहचान की जा सकेगी |
- SMS अलर्ट – अगर आपके जमाबंदी के खिलाफ कोई भी दाखिल ख़ारिज आवेदन दायर किया जाता है , तो इसकी जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त होगी |
जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए आप अपने अंचल के हल्का कर्मचारी के मिलकर जोड़ सकते है , इसके लिए अपनों निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी
- आधार कार्ड की छाया प्रति |
- भू-लगान रसीद की छायाप्रति |
- मोबाइल नंबर |
- सबसे पहले भिहारभूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “आधार / मोबाइल सीडिंग की स्तिथि जांचे” बटन पर क्लिक करें।
- अब अपना ” Computerize Jamabandi Number” फिल करें |
- अब “चेक ” Check Status ” पर क्लिक करें |

आधार / मोबाइल सीडिंग की स्तिथि जांचे | Click Here |
ऑफिसियल साईट | Click Here |