ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें

Facebook
WhatsApp
Telegram
Apply Online Click Here
शपथ पत्र डाउनलोड करें Click Here

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि की पैमाइश (माप) की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुलभ बनाने के लिए ई-मापी (E-Mapi) पोर्टल की शुरुआत की है। अब कोई भी रैयत (भूमि मालिक) अपनी ज़मीन की सरकारी मापी के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह प्रक्रिया न केवल समय बचाती है, बल्कि पारंपरिक तरीकों से जुड़ी कई परेशानियों और विवादों को भी कम करती है।

ई- मापी बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित जमीन सीमांकन कराने हेतु एक ऑनलाइन प्रक्रिया है , जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का सीमांकन / मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें– बिहार e-mapi ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूण Supporting Document की आवयश्कता होगी जो निम्लिखित है –

  • आवेदक का शपथ पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / अन्य एड्रेस प्रूफ )
  • राजस्व रसीद
  • खतियान की कॉपी
  • अन्य भूमि सम्बंधित दस्तावेज ( केवाला /बटवारा /अन्य )

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी: आवेदन प्रक्रिया में OTP (वन-टाइम पासवर्ड) और अन्य सूचनाओं के लिए यह अनिवार्य है।

बिहार में e-mapi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |

Step -1

  • सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://emapi.bihar.gov.in/default.aspx?ReturnUrl=%2f पर जाय |
  • होम पेज पर ” Apply for Mapi ” बटन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “New User Registration” विकल्प पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
    Step-2
  • लॉगिन करने के बाद, डैशबोर्ड पर “Apply for mapi” का विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब अपने “जिला” का चयन करें उसके बाद अपने “अंचल” का चयन करें |
  • क्या आपका जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध है | यदि है , तो “Yes” पर क्लिक करें और यदि नहीं है , तो “No” पर क्लिक करें |
  • उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अपने जमाबंदी का विवरणी भरें |
  • उसके बाद खाता , खेसरा ,रकवा Add करें |( जिस खेसरा का मापी कराना चाहते है )
    यदि एक से अधिक खेसरा है , तो Add बटन पर क्लिक करके दूसरा खेसरा Add करें |
  • उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आवेदक का पूर्ण विवरणी भरें |
  • उसके बाद “Save & Next” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद प्रत्येक खेसरा के चौहदीदार का नाम पता सहित दर्ज करें |
  • उसके बाद “Save & Next” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आवेदक जमीन मापी की सुचना किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहते है , तो उसका विवरणी दर्ज करें अन्यथा skip करें |
  • अन्य विवरणी भरें |
  • Scann किया हुआ Document Upload करें |
  • Final Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और आपको इसकी रसीद भी मिल जाएगी, जिसे आपको सुरक्षित रख लेना चाहिए।
ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें Click Here
Check E-Mapi StatusClick Here

मुझे आशा है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा , जिसमे आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन घर बैठे अपने भूमि के सीमांकन हेतु ऑनलाइन E-Mapi के लिए ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें सुविधा का लाभ ले सकते है |

इन्हें ही देखे :-

2 thoughts on “ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें”

Leave a Comment