ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें

Facebook
WhatsApp
Telegram
Apply Online Click Here
शपथ पत्र डाउनलोड करें Click Here

ई- मापी बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित जमीन सीमांकन कराने हेतु एक ऑनलाइन प्रक्रिया है , जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का सीमांकन / मापी हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

बिहार e-mapi ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूण Supporting Document की आवयश्कता होगी जो निम्लिखित है –

  • आवेदक का शपथ पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / अन्य एड्रेस प्रूफ )
  • राजस्व रसीद
  • खतियान की कॉपी
  • अन्य भूमि सम्बंधित दस्तावेज ( केवाला /बटवारा /अन्य )

बिहार e-mapi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |

Step -1

  • सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://emapi.bihar.gov.in/default.aspx?ReturnUrl=%2f पर जाय |
  • होम पेज पर ” Apply for Mapi ” बटन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो “New User Registration” विकल्प पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं।
    Step-2
  • लॉगिन करने के बाद, डैशबोर्ड पर “Apply for mapi” का विकल्प पर क्लिक करें ।
  • अब अपने “जिला” का चयन करें उसके बाद अपने “अंचल” का चयन करें |
  • क्या आपका जमाबंदी ऑनलाइन उपलब्ध है | यदि है , तो “Yes” पर क्लिक करें और यदि नहीं है , तो “No” पर क्लिक करें |
  • उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अपने जमाबंदी का विवरणी भरें |
  • उसके बाद खाता , खेसरा ,रकवा Add करें |( जिस खेसरा का मापी कराना चाहते है )
    यदि एक से अधिक खेसरा है , तो Add बटन पर क्लिक करके दूसरा खेसरा Add करें |
  • उसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आवेदक का पूर्ण विवरणी भरें |
  • उसके बाद “Save & Next” बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद प्रत्येक खेसरा के चौहदीदार का नाम पता सहित दर्ज करें |
  • उसके बाद “Save & Next” बटन पर क्लिक करें |
  • यदि आवेदक जमीन मापी की सुचना किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहते है , तो उसका विवरणी दर्ज करें अन्यथा skip करें |
  • अन्य विवरणी भरें |
  • Scann किया हुआ Document Upload करें |
  • Final Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और आपको इसकी रसीद भी मिल जाएगी, जिसे आपको सुरक्षित रख लेना चाहिए।
ऑनलाइन E-Mapi के लिए आवेदन करें Click Here
Check E-Mapi StatusClick Here

Leave a Comment