जमीन का खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले

Facebook
WhatsApp
Telegram

बिहार में खतियान ज़मीन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ है। इसे ‘अधिकार अभिलेख’ (Record of Rights) भी कहा जाता है। सरल शब्दों में, खतियान आपकी ज़मीन का एक विस्तृत पहचान पत्र है, जो यह प्रमाणित करता है कि आप उस भूमि के कानूनी मालिक हैं। यह दस्तावेज़ भूमि के स्वामित्व को परिभाषित और प्रमाणित करने के लिए यह आधार का काम करता है।

अगर आप बिहार से है , और आप ‘जमीन का खतियान ऑनलाइन” निकालना चाहते है , तो आप बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू- अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के माध्यम से “खतियान देखने और सर्टिफाइड कॉपी “ प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है , जिससे आप बिना किसी सरकारी कार्यालय का चक्कर काटे घर बैठे आसानी से खतियान देख सकते है और आवश्यकता पड़ने पर उसका सर्टिफाइड कॉपी भी आर्डर कर सकते सकते है |

बिहार में जमीन का खतियान  ऑनलाइन देखना और उसका सर्टिफाइड कॉपी प्राप्त करना करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |

  • सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhuabhilekh.bihar.gov.in/login?ref=aW5kZXgucGhw पर जाय |
  • होम पेज पर पब्लिक लॉग इन में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करें | अगर न्यू यूजर है , तो New User Registration  क्लिक कर रजिस्टर करें |

Leave a Comment