Bihar Ration Card Download

Facebook
WhatsApp
Telegram
बिहार राशन कार्ड डाउनलोडClick Here

राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज़ है जो भारत में परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System – PDS) के तहत रियायती दरों पर आवश्यक वस्तुएँ, जैसे कि अनाज (गेहूँ, चावल), चीनी, और मिट्टी का तेल, खरीदने की अनुमति देता है।

राशन कार्ड के उदेश्य

इसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमज़ोर और गरीब वर्गों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है, ताकि उन्हें पर्याप्त पोषण मिल सके। यह सुनिश्चित करता है कि ज़रूरी खाद्य सामग्री सभी लोगों तक पहुँच सके, विशेषकर उन लोगों तक जो बाज़ार की ऊँची कीमतों को वहन नहीं कर सकते।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है क्योंकि सीधे “डाउनलोड” का विकल्प आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता। इसके बजाय, आप राशन कार्ड की डिटेल्स देखकर उसका प्रिंट (Print) या पीडीएफ (PDF) ले सकते हैं।

इसके लिए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (EPDS Bihar Portal) का उपयोग किया जाता है।

Bihar Ration Card Download करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |

  • बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाय |
  • होमपेज पर बाये साइड में “RCMS Report” पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अपने “जिला (District)” का चयन करें और “Show” पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अगर आप ग्रामीण इलाके से है , तो “Rural” पर क्लिक करें और अगर आप शहरी क्षेत्र है है , तो “Urban” पर क्लिक करें |
  • उसके बाद आपको अपने ” Block” पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद अपने “पंचायत ” का चयन करना है |
  • उसके बाद अपने ” गांव (Village) ” पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने उस गांव के सभी राशन कार्डधारी की नाम दिख जाएगी , आपको जिस भी व्यक्ति का राशन कार्ड प्रिंट करना है , Ration Card सेक्शन में Ration Card Number पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है, और प्रिंट भी कर सकते है |
Download Ration CardClick Here
Aadhaar Card Download कैसे करें

Leave a Comment