राजस्व महा अभियान शिविर की स्तिथि देखे

Facebook
WhatsApp
Telegram

राजस्व महा-अभियान (Rajaswa Maha-Abhiyan) बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाया गया एक विशेष अभियान है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जमीन के रिकॉर्ड (अभिलेख) में मौजूद गलतियों को सुधारना और भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान लोगों के घर/पंचायत तक पहुंचाना है।

अभियान शिविर की स्तिथि देखेClick Here
  • जमाबंदी में सुधार: डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में मौजूद गलतियों को ठीक करना। इसमें नाम, खाता, खेसरा, रकबा (क्षेत्रफल) और लगान जैसी जानकारियों को सही किया जाता है।
  • छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना: जिन जमाबंदियों को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है, उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना।
  • उत्तराधिकार नामांतरण: भूमि मालिक की मृत्यु के बाद, उनके वारिसों के नाम पर जमाबंदी करना।
  • बंटवारा नामांतरण: संयुक्त (संयुक्त) जमाबंदी में शामिल लोगों के बीच मौखिक बंटवारे को कानूनी रूप देना और उनके नाम से अलग-अलग जमाबंदी बनाना।

इस अभियान में राजस्व विभाग की टीमें 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक गाँव-गाँव और घर-घर जाकर लोगों को उनकी जमाबंदी की कॉपी देंगी। इसके बाद, हर पंचायत के सरकारी भवन में विशेष शिविर (कैंप) लगाए जाएंगे। इन शिविरों में आप भरे हुए आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं। इन शिविरों में तकनीकी सुविधाएं और कर्मचारी मौजूद रहेंगे ताकि आवेदनों का तुरंत निपटारा किया जा सके।

यह अभियान इसलिए शुरू किया गया है ताकि लोगों को अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं को ठीक कराने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

  • राजस्व महा अभियान शिविर की स्तिथि देखने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते है , की आपके पंचायत / हल्का के किस स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया है और किस तिथि को किया गया है | जहाँ आप अपने भूमि से सम्बंधित समस्याओ का निराकरण करा सकते है |
अभियान शिविर की स्तिथि देखेClick Here

Leave a Comment