अंचल स्तर पर | Click Here |
अनुमंडल स्तर पर | Click Here |
जिला स्तर पर | Click Here |
बिहार आवासीय प्रमाण- पत्र ( निवास प्रमाण पत्र ) बिहार के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो सरकार के विभिन्न योजनाओं , नौकरियां , शिक्षा , स्वास्थ्य, एवं अन्य सरकारी कार्यो में उपयोग होता है | यदि आप आवासीय प्रमाण पत्र के बारे में जानना चाहते है की इसे बनाने की पूरी प्रकिया क्या है , तो इस पोस्ट में आपको आवासीय प्रमाण पत्र के बारे में पुर्णतः जानकारी मिलेगी |
बिहार आवासीय प्रमाण- पत्र ( निवास प्रमाण पत्र ) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड
- फोटो (self attestted)
- Signature
बिहार आवासीय प्रमाण- पत्र ( निवास प्रमाण पत्र ) (Residential) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु Step By Step प्रक्रिया जानेंगे |
- सबसे पहले service plus के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है |
- “लोक सेवाओ का अधिकार की सेवाये” अनुभाग के अंतर्गत “सामान्य प्रशासन विभाग ” के अनार्गत ” आवासीय प्रमाण- पत्र निर्गमन ” पर क्लिक करना है |
- अब अपने आवासीय प्रमाण- पत्र के निर्गमन का स्तर का चयन करना है , जिसमे निम्नलिखित स्तर है
4. अंचल स्तर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म भरने की विवरणी ओपेन हो जाएगी, जिसमे आप अपना सही जानकारी फिल करेंगे |
- लिंग (Gender)- महिला(Female) /पुरूष(Male)
- आवेदक /आवेदिका का नाम ( हिंदी एवं अग्रेजी दोनों में फिल करना है )
- आवेदक /आवेदिका पिता का नाम ( हिंदी एवं अग्रेजी दोनों में फिल करना है )
- आवेदक /आवेदिका के माता का नाम ( हिंदी एवं अग्रेजी दोनों में फिल करना है )
- आवेदिका के पति का नाम ( हिंदी एवं अग्रेजी दोनों में फिल करना है ) (यदि आवश्यक हो तो )
- आवेदक /आवेदिका का मोबाइल नंबर
- आवेदक /आवेदिका का ईमेल आईडी
- राज्य का चयन करें
- अपने अनुमंडल का चयन करें
- अपने प्रखंड का चयन करें
- स्थानीय निकाय के प्रकार का चयन करें |
1. ग्राम पंचायत
2. नगर निगम
3. नगर परिषद
4. नगर पंचायत - वार्ड नंबर फिल करें
- ग्राम / मोहल्ला दर्ज करें
- डाकघर दर्ज करें
- थाना का चयन करें
- पिन कोड फिल करें
- आवेदक /आवेदिका का फोटो अपलोड करें (Self attested)
- आधार नंबर ( नोट – यदि आप आधार नंबर फिल करियेगा तो , आपका आधार का OTP Verify करेगा | यदि आप आधार नंबर नहीं फिल करते है , तो आपको नेक्स्ट स्टेप में डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा )
- निवास के प्रकार का चयन करें
1. स्थायी ( यदि आप स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है , तो इसका चयन करें )
2. अस्थायी ( यदि आप अस्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है , तो इसका चयन करें ) - कैप्चा फिल कर “Processed” पर क्लिक करें
- Supporting Document Upload करें |
- Submit पर क्लिक करें |
- आवेदन रसीद डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

अंचल स्तर पर | Click Here |
अनुमंडल स्तर पर | Click Here |
जिला स्तर पर | Click Here |